जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्धारा टेल्को क्षेत्र के धनचतानी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु के 48 लोगों ने भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से ‘नो योर नंबर्स कैंप‘ और ‘एक चम्मच कम, चार कदम आगे‘ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। साथ ही सभी उपस्थित लोगों को सेनेटरी पैड और फेस मास्क भी वितरित किए गए। शिविर में ग्रामीणों की ऊंचाई, वजन, रक्त शर्करा और रक्तचाप का जांच किया गया। मधुमेह और रक्त शर्करा जैसे गैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूकता फैलाया गया। एक चम्मच कम, चार कदम आगे जीवन शैली और खाने की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव कर कैसे उच्च रक्तचाप और मधुमेह होने की संभावना को कम कर सकते हैं कि जानकारी दी गयी। शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉ. केएम गांधी ने इसे अगले कुछ महीनों में जमशेदपुर और उसके आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 5-6 और स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत करने की बात कही। इसे सफल बनाने में डॉ. गांधी के साथ क्लब अध्यक्ष अंजनी निधि और क्लब सचिव अल्पना शुक्ला समेत रोटरी क्लब के सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.