जमशेदपुर – बागबेडा महानगर विकास समिति की बैठक समिति के कैंप कार्यालय में सुबोध झा अध्यक्ष बागबेडा महानगर विकास समिति सह भाजपा नेता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुबोध झा भाजपा नेता ने कहा जिला प्रशासन को दिए गए पत्र को सुधार कर इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बागबेडा महानगर विकास समिति की ओर से बागबेड़ा में भव्य छठ पूजा महोत्सव बड़े पैमाने पर समिति के द्वारा की जाती थी। इस वर्ष छठ महोत्सव कार्यक्रम को समिति के सदस्य गण नहीं मनाएंगे।सभी प्रकार के कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है। मात्र जो छठ व्रत धारि पूजा सामग्री लेने के लिए अपनी सूची समिति के सदस्यों के पास नाम लिखा कर जमा किए हैं । उन सभी व्रत धारियों को सुबोध झा ने कहा समिति के सदस्य घर घर जाकर जो जरूरतमंद छठ व्रत धारी है। जिन्हें पूजा सामग्री की आवश्यकता है उन्हें घर जाकर के निशुल्क फल और पूजा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।समिति के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पंडाल का निर्माण नहीं होगा किसी भी प्रकार का प्रकाश की व्यवस्था नहीं की जाएगी किसी भी प्रकार का तोरण द्वार और सजावट का कार्य नहीं किया जाएगा। छठ घाट पर कोई व्यवस्था नहीं किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष किसी भी प्रकार का महाभोग के रूप में खीर जलेबी पकौड़ी दोसा इटली चाय कॉफी दूध दातुन का वितरण नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन से आग्रह है ।छठ घाट पर व्रत धारी जाए या ना जाए सभी छठ घाटों की साफ-सफाई जिला प्रशासन कराएं नदियों की साफ सफाई होनी चाहिए। समिति छठ व्रत धारियों एवं जनता जनार्दन से भी आग्रह करती है इस महामारी के दौर में आप सभी अपने घर पर धूमधाम से छठ पर्व को मनाए सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़ भाड़ से बचें। सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करें।आज की बैठक में महिला मोर्चा के अध्यक्ष ऋतु सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप मिश्रा विजय कुमार कार्तिक कुमार मिथिलेश कुमार झा श्वेता कुमारी गौरव कुमार अंकित कुमार सिंह मिठू कुमार एवं अन्य धन्यवाद भवदीय – सुबोध झा अध्यक्ष बाग बडा महानगर विकास समिति जमशेदपुर
Comments are closed.