जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार को रिफ्यूजी कॉलोनी बस्ती में आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बच्चों के संग दिवाली मिलन कार्यक्रम किया गया। उन्हें टॉय गन एवं मिठाई भी दिया गया। साथ ही बच्चों को इटली एवं केक भी खिलाया गया तथा फुलझड़ियां भी जलाए गए। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव उषा चैधरी, ज्योति अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल एवे मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल की उपस्थित में हुआ। महिलाओं ने कहा कि हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए। कोई भी ना रूठे इस बार ऐसी दीवाली होनी चाहिए।
Comments are closed.