जमशेदपुर -नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया योगदान, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर।
मानगो नगर निगम के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने आज योगदान दिया। निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगराई द्वारा नव पदस्थापित श्री सहाय को पदभार दिया गया । योगदान के पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय द्वारा कार्यालय के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं सफाई संवेदको के साथ बैठक किया गया एवं सभी कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक में योजना से संबंधित जानकारी लिया गया एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं को तय समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा नगर निकाय क्षेत्र में चलाए जा रहे सभी योजना एवं कार्यों के क्रियान्वयन हेतु सभी कार्यालय कर्मियों एवं अधिकारियों को आत्मविश्वास, ईमानदारी एवं लगनता के साथ कार्य करना आवश्यक है । इस अवसर पर कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।
Comments are closed.