जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के बारीडीह स्थित कार्यालय पर हमला
जमकर हुई तोड़फोड़ स्टाफ को हेलमेट से मारा गया
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक भारतीय जनता मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयू राय के बारीडीह स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार की शाम कुछ शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं ऑफिस स्टाफ को यह कहते हुए धमकाया कि जो भी सरयू राय के समर्थक हैं उनको भुगतना होगा. घटना की सूचना मिलते ही सरयू राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कहा कि चुनाव हार जाने के बाद लोग अपना गुस्सा कार्यालय में तोड़फोड़ कर और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर उतार रहे हैं. ऐसे लोगों से हम और हमारे कार्यकर्ता निपटने के लिए तैयार हैं .जानकारी हो कि बारीडीह में होम्योपैथिक सेंटर के ठीक बगल में भारतीय जनता मोर्चा का कार्यालय है. बुधवार शाम के करीब 5:15 बजे तीन युवकों की एक टीम आई और ऑफिस में जबरन प्रवेश कर गाली गलौज और तोड़फोड़ करने लगे . कार्यालय के स्टाफ अमित कुमार द्वारा विरोध किए जाने पर उनके साथ मारपीट की गई । अमित कुमार का कहना है कि ऑफिस में रखा गैस सिलेंडर और चूल्हा को भी शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया और दफ्तर में आग लगाने की कोशिश की. लेकिन हल्ला हंगामा बढ़ने और आसपास के लोगों के पहुंच जाने की वजह से शरारती तत्व वहां से भाग गए. सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. इस घटना को लेकर भारतीय जन मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है.
Comments are closed.