जमशेदपुर।
नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के सक्रिय सदस्य सह युवा समाजसेवी अनजने पराशर के भाई डॉक्टर अभिषेक अंकुर जो टीएमएच के शिशु विभाग में कार्यरत है ।उनका स्कूटी आज दोपहर 1:50 बजे टीएमएच अस्पताल के पार्किंग में से चोरी हो गई है। यह पार्किंग के ठेकेदार पर संदेह पैदा करता है। गाड़ी संख्या JH 05 CH – 8940 है। इसकी जानकारी मिलने पर डॉक्टर अंकुर, अंजने परासर, अभिलाष मिश्रा बिस्टुपुर थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई।
Comments are closed.