जमशेदपुर -त्योहारों में जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेगा अर्पण ।

#शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण ने लिया संकल्प ।

270
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

आगामी त्योहारों दीपावली,छठ महापर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा कार्य को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।इस बैठक में संस्था के सदस्यों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि दीपावली में बोड़ाम प्रखंड के ब्रजपुर गांव के 35 परिवारो में पूजन सामग्री,बच्चों के बीच गर्म कपड़े पटाखे उपहार स्वरूप सौंपे जाएंगे छठ महापर्व दौरान सरकारी निर्देशों के अनुसार छठ व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं के बीच सेवा कार्य किया जाएगा एवं कार्तिक पूर्णिमा में स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के बीच अन्न दान के रूप में खिचड़ी वितरण किया जाएगा।इस बैठक का संचालन जूगुन पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बिभाष मजुमदार ने किया।

इस बैठक में महेश मिश्रा,संदीप सिंह पप्पू,उपेन्द्र साह,प्रिंस सिंह,घनश्याम भिरभरिया,विनोद ओमंग,बलबीर मंडल,टोनी सिंह,मोहन दास,विक्की तारवे,त्रिनाथ मुखी,रमेश बास्के,धीरज चौधरी,नंदकिशोर मुंडा,विकाश गुप्ता,सुभम लाल,मनोज हालदार,विक्रम ठाकुर,राहुल तिवारी,राहुल पाल,बिट्टू मुखी,मनोज मुखी,सुदेश मुखी,राहुल दुर्गे,अखलेश मुखी,दर्शन,सूरज,सागर,सुभाष,विवेक,प्रणय दास,मनीष,प्रशांत कुमार,सुमित किस्कू,सुरु पात्रो,लकी जयसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More