जमशेदपुर। हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक युवती निकिता तोमर की हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी देने की मांग को लेकर बुधवार की शाम को साकची काशीडीह गोलचक्कर (सागर होटल के पास) में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर निकिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि इस गंभीर मामले में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। हरियाणा में गुंडाराज चल रहा और दिनदहाड़े बहन बेटियों की हत्या कर दी जा रही है। युवा कांग्रेस नेता राकेश ने कहा कि मृतक निकिता तोमर के पिता मूलचंद के अनुसार यह पूरा मामला लव जिहाद का है। इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम हैं। ऐसे मामले के दोषियों को फांसी होनी ही चाहिए।
मौके पर मुख्य रूप से अखिलेश मिश्रा, बलदेव सिंह, मुकेश यादव, भरत सिंह, सुल्तान अहमद, आशीष ठाकुर, अरुण बारीक पटेल, प्रवीण महानंद, मनीष कुमार, सुमित कुमार, मनोज साहू, श्रवण साह आदि उपस्थित थे। कांग्रेसियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लड़की के लिए इंसाफ मांगा और कहा कि इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। कांग्रेसियों के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हत्याकांड का स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को पत्र लिखा है।
Comments are closed.