जमशेदपुर –अंतरराज्यीय परिचालन करने पर ‘चकडोला’ बस को किया गया जब्त
▪️डीटीओ, एसडीओ घाटशिला, बीडीओ मुसाबनी द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई
जमशेेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले केमुसाबनी से भुवनेश्वर(ओड़िशा) के लिए अंतरराज्यीय परिचालन करने पर चकडोला नामक बस को आज डीटीओ दिनेश रंजन, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक तथा बीडीओ मुसाबनी सीमा कुमारी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। डीटीओ श्री रंजन ने बताया कि कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर झारखंड राज्य में बसों के अंतरराज्यीय परिचालन की मनाही है, ऐसे में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बस का परिचालन किया जा रहा था। सम्बन्धित बस मालिक के विरुद्ध डीएम एक्ट एवं एम.वी एक्ट की सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.