जमशेदपुर -रेप पर झारखण्ड के डीजीपी के दिए गए बयान पर खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने आपत्ति जताया।
जमशेदपुर : झारखण्ड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव के बयान ” रेप की घटना रोकने के उपाय नहीं ” पर आलोचना शुरू हो गयी है। गौरतलब हो कि मंगलवार को ही भाजपा द्वारा रेप, महिला उत्पीड़न आदि की घटनाओं को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 28 मंडलों में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया तथा सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगे। इसी बीच राज्य के डीजीपी एमवी राव ने रेप पर जो तर्कपूर्ण बातें कही उससे राज्य में नाराजगी और बढ़ गयी है। डीजीपी के बयान की निंदा की जा रही है। बताते चले कि राज्य में बलात्कार और हत्या को लेकर पहले से ही उबाल है. इसी बीच झारखण्ड के ही एक विधायक ने भी रेप पर उल्टा बयान देकर विरोध के स्वर को और तेज कर दिया है।
उधर झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बयान जारी कर डीजीपी के वक्तव्य की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक ओर देश के गृहमंत्री अमित शाह पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं। वहीं झारखण्ड के डीजीपी प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे रेप पर समय के विपरित बयान दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डीजीपी बेटियों को सुरक्षा देने के बजाए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। बंटी ने गृह मंत्री को अमित शाह को ट्वीट भी किया
आगे उन्होंने कहा कि यह वक्त उल जलूल बयान देकर विवाद खड़ा करने का नहीं बल्कि बहू – बेटियों एवं उनके परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने तथा रेप व महिला उत्पीड़न जैसी घटना पर कठोर कार्रवाई कर आपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौंफ पैदा करने का है। उन्होंने माननीय हाईकोर्ट से डीजीपी के वक्तव्य पर स्वत: संज्ञान लेने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।
Comments are closed.