जमशेदपुर -अग्रसेन जयंती समारोह समापन पर अग्रवाल सम्मेलन ने गाय को खिलाया गुड़-चारा साकची सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुई आरती
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा एक सप्ताह से चल रहे अग्रसेन जयंती समारोह का समापन शनिवार को हो गया। आज सुबह जुगसलाई गोशाला मे स्थित श्री अग्रसेन मंदिर मे महाराज अग्रेसन जी एवं माता लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात समाज का झंडा फहराया गया। साथ ही यहां उपस्थित समाज के लोगों द्धारा गाय माता को गुड़ एवं चारा खिलाया गया। शनिवार शाम 6 बजे साकची सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर में सामूहिक आरती की गयी।
दोनों ही स्थानों पर पूजा और आरती होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज मां भगवती की कलश स्थापना का दिन भी है। इससे पहले सुबह में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की गोलमुरी शाखा द्वारा गोलमुरी शिव मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई। संस्था की मानगो शाखा द्वारा राजस्थान भवन, मानगो मे महाराज अग्रसेन जी की पूजा एवम आरती की गयी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन दीपक भलोटिया, अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री राजेश रिंगसिया, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल काबरा, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री अशोक मोदी, पुरुषोत्तम भौतिका, धर्मचंद पोदार, श्रवण देबुका, बनवारी खंडेलवाल, शंकर मित्तल, मुरारीलाल, विवेक पुरिया, प्रमोद सरायवाला तथा मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी, सुरभि शाखा अध्यक्षा मनीषा संघी एवं अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष अमीत अग्रवाल की पुरी टीम समेत पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन तथा समस्त शाखाओ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी कार्यक्रमों में कोरोना से बचाव का सरकारी नियमों के अनुसार पूरा ध्यान रखा गया।
Comments are closed.