जमशेदपुर के चर्चित दुर्गा पूजा पंडालों में शुमार बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानपूर्वक भूमि पूजन किया गया जिसके बाद से पंडाल अधिष्ठान कार्यारंभ हुआ।लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर पंडाल सामान्य बनेगा और पूजा पूरे विधि विधान से होगा इस बार पूजा कमिटी ने एक पहल की है इस बार सभी जरूरतमंदों के बीच जरूरत का सामान और मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा। पंडाल के अध्यछ संतोष ठाकुर ने बतौर यजमान भूमि पूजन किया। इस दौरान समूचा क्षेत्र देवी भगवती के आवाहन मंत्र से गूंजायमान रहा। पुरोहित इंद्रजीत पांडेय एवं संदीप पांडेय ने भूमि पूजन संपन्न कराया। गुरुवार से ही पंडाल का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रारंभ कर दिया गया। इस मौके पर अध्यछ ने कहा कि इस बार की पूजा पूरे सरकार के नियमो के अनुसार ही होगी और पूरी तरह से सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा और मास्क का उपयोग किया जाएगा मौके पर विशेष रूप से कमिटी के सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
Comments are closed.