जमशेदपुर में लगातार हो रही चोरों का आतंक से लोग परेशान है। जहां बीती रात चोरों ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली स्ट्रेट माइल रोड के समीप कीनन स्टेडियम के पास टाटा स्टील वेलफेयर सोसायटी के राशन दुकान में हाथ साफ करते हुए लगभग 50 से 60 हजार का चूना लगाकर फरार हो गया। वैसे अभी आंकलन किया जा रहा है। आपको बता दें सोमवार को जहां चोरों ने जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय से सौ गज की दूरी पर स्थित महिला पोस्ट ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, वही शहर के बिस्टुपुर स्थित स्ट्रेट माइल रोड में टाटा स्टील वेलफेयर सोसाइटी के राशन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताया जाता है कि चोर दुकान का लॉकर तोड़कर नगदी के अलावा सरसों तेल और साबुन के कई कार्टन और अन्य सामान चुरा ले गए हैं। फिलहाल घटना की जानकारी बिष्टुपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। वैसे जिस जगह यह चोरी की घटना हुई है, उससे 200 मीटर की दूरी पर टाटा स्टील एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का बंगला है। 24 घंटे के भीतर दो चोरी की घटना का चोरो ने अंजाम दिया है। फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
Comments are closed.