जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के कमलपुर मंडल अंतर्गत गोपालपुर में गोपालपुर ग्राम कमिटी के बैनर तले वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। रविवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा की ग्रामांचल क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है। खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के साथ पंचानन मिश्रा, विश्वनाथ त्रिपाठी, अरविंद मिश्रा, अनंत लाल मिश्रा, पंचकुरी खुंभकर, पवित्र महापात्र, तुहिन मिश्रा, दिब्यंगा मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, इंदरजीत दत्ता, चंदन मिश्रा, चीकू मिश्रा, अमर गोप, गोपी गोप उपस्थित थे।
Comments are closed.