जमशेदपुर -भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रयासों से गुरुरसाई गाँव में लगा नया ट्रांसफार्मर

● प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद विद्युत महाप्रबंधक व उपायुक्त ने दिखयी तत्परता

192

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के गुरुरसाई गाँव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रयासों से नया ट्रांसफार्मर शनिवार देर रात को लगाया गया। विदित हो कि बीते पंद्रह दिनों से छोटा पारुलिया पंचायत के गुरुरसाई गांव के चिरकुनिगाडिया टोला में 16 केबी का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका था । स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता जयदीप आईच ने इस मामले को ट्विटर के माध्यम से शानिवार को शेयर करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सहयोग का निवेदन किया। ग्रामीणों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक व जिला उपायुक्त सूरज कुमार से स्थानीय विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों के स्तर से बरती गई लापरवाही से अवगत कराते हुए अविलंब ट्रांसफर्मर बदलने का आग्रह किया ताकि गुरुरसाई निवासी ग्रामीणों की चिंता का निराकरण संभव हो सके। उक्त मामले में जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शनिवार देर रात्रि तक ही 16 केवी के नये ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन हो गया। इस विषय पर जिला उपायुक्त ने ट्रांसफार्मर को लेकर हुई प्रगति को ट्विटर पर शेयर किया है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित जेबीवीएनएल के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More