जमशेदपुुर।
शहर में कोरोना संक्रमित ओं की मौत का सिलसिला जारी है गुरुवार को दो और लोगों की टीएमएच में मौत हो गई है इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 148 पहुंच चुकी है हालांकि जमशेदपुर के एमजीएम और टीएमएच अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा अगर अन्य जिलों को भी जोड़ा जाए तो 167 पहुंच चुका है जिसमें जमशेदपुर के 148 लोग शामिल हैं गुरुवार को मरने वालों में हालुदबानी परसुडीह के 43 वर्षीय पुरुष शामिल है हार्ट अटैक की शिकायत के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया था गुरुवार को सुबह उनकी मौत हो गई है मौत की दूसरी घटना बारीडीह से है बारीडीह के 43 वर्षीय पुरुष टाटा स्टील कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 9 अगस्त को उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया था गुरुवार को सुबह उनकी मौत हो गई है वे टाटा स्टील के सिंटर प्लांट नंबर दो मैं कर्मचारी थे जानकारी हो कि बुधवार को टीएमएच में 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी
Comments are closed.