जमशेदपुर। भगवान श्री राम जी के भूमि पूजन के पावन मौके पे साकची बसंत टाकीज हनुमान मंदिर को भव्य तरीका से सजाया गया साथ 501 दिए जलाये गए साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया
इस पावन मौके पे छात्र नेता दीपक पाण्डेय ने कहा की आज भारत के लिए सुनहरा दिन है जिसका सपना पांच सो साल से देख रहे थे आज पूरा हुआ है जिसके लिए मोदी जी कोटि कोटि प्रणाम आज भारत वासी कर रहे है
आज के कार्यकर्म में छात्र दीपक पाण्डेय .आयोजक संतोष गुप्ता .सोनू सिंह .राकेश दास .शिवम् कुमार .मोनू कुमार .सहित बसंत टाकीज के आस पास के ठेले वाले मौजूद थे
Comments are closed.