जमशेदपुर –श्री राम मंदिर निर्माण के पावन अवसर पर श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा में होंगे विशेष पूजन अनुष्ठान
जमशेदपुर।
अगामी 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम के पावन अवसर पर साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम स्थित श्री राम मंदिर में विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा एवं इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए संध्या 6.00 मंदिर प्रांगण में “दीपोत्सव” अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा इस अनुष्ठान में 1001 दिए जलाये जायेंगे तत्पश्चात श्री राम नाम सकीर्तन का आयोजन किया जायेगा I
इस अवसर पर लोगो के बीच काफी उत्साह है की हिन्दू धर्म के प्राचीन धरोहर में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है I हालाँकि कोरोना प्रोटोकॉल और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनुष्ठान का स्वरुप काफी सूक्ष्म स्तर पर किया जा रहा है I
संस्थान के सभी सदस्यों की यह स्वाभाविक इच्छा थी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें। लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है पर संक्रमण के पूर्ण रूप से हटने बाद सदस्यगण इस निर्माण में अपनी सहभागिता अवश्य रखेंगे एवं श्री राम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग देंगे I
Comments are closed.