हर हर महादेव सेवा संघ की 19 वां सालाना समारोह भजन संध्या के रूप में पूरी सावधानियों और गाइड लाइन के तहत साकची कायालय में आयोजित किया गया। पूरे कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया।संघ गत 18 वर्षों से सावन माह की अंतिम सोमवारी को भव्य रूप से यह भजन संध्या आयोजित करता आया है जिसकी ख्याति पूरे देश मे फैली हुई है । इसके मंच पर देश के सभी नामी गिरामी भजन गायक आ चुके हैं। आज भी वे वीडियो संदेशों के साथ उपस्थित हुए और श्रद्धालुओं को कोरोना समाप्त होने के बाद फिर आने का भरोसा दिया। भजन संध्या में शहर के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णमूर्ति ने शिव स्तुति में भजन गाया और समां बांध दिया। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान पूर्व बर्षों की भजन संध्या में शामिल हुए भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा, पदमश्री मालिनी अवस्थी,मनोज तिवारी,कैलाश खेर,लखविंदर सिंह लक्खा एवं कल्पना पटवारी के द्वारा शुभकामना संदेश दिया गया। इनमें कुछ के पिछले कार्यक्रमों के रिकार्डेड क्लिप भी प्रसारित किये गए। संघ रत्न सेवा अवार्ड की रिकार्डेड प्रस्तुति भी की गई । इस बर्ष पत्रकार रतन जोशी एवम होमियोपैथ डॉक्टर चंद्रशेखर झा को यह अवार्ड दिया गया। भजन कार्यक्रम में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि इस मौजूदा परिस्थिति में पूरे विश्व में जो संकट की घड़ी उत्पन्न हुई है भगवान शिव से प्रार्थना है कि इस विपदा से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाये।
भजन संध्या को धनुर्धर त्रिपाठी ने संचालित किया। इस अवसर पर चेयरमैन ब्रिज भूषण सिंह,अध्यक्ष सुखविंदर निक्कू, पी एन पांडेय, राजू मारवाह , अश्विनी मुटरेजा,जुगुन पांडेय आदि सहित काफी सीमित संख्या में सदस्य शामिल हुए लेकिन सोशल साइट्स पर लाखों लोगों ने इसका आनंद उठाया।
Comments are closed.