जमशेदपुर।
कोरोनावायरस से पीड़ित तीन लोगों की टीएमएच में रविवार देर शाम तक मौत हो चुकी है आज जहां सुबह साकची निवासी 68 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई वही शाम के समय टाटा स्टील के कर्मचारी की मौत भी कोरोनावायरस के संक्रमण से हुई है मृतक टाटा स्टील के लाइन प्लांट में काम करते थे 26 जुलाई को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था सैंपल की जांच के बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ,आज शाम उनकी मौत हो गई तीसरी मौत 56 साल के एक पुरुष की हुई है मृतक रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले थे बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें 1 अगस्त को टीएमएच में भर्ती किया गया था दूसरे दिन ही उनकी मौत हो गई जानकारी के मुताबिक टाटा मेन हॉस्पिटल में अब तक 1203 करोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं ,इनमें से करीब 600 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं ।448 कोरोना मरीज टीएमएच में भर्ती हैं जिनके चिकित्सा चल रही है इनमें से 54 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहा है टीएमएच में अब तक 45 करोना मरीजो की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.