जमशेदपुर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन संबंधी दिशा-निर्देश में मरीजों को होम आइसोलेशन हेतु अनुमति दिए जाने का उल्लेख किया गया है। उक्त के आलोक में IDSP कार्यालय द्वारा जांच के पश्चात होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार संबंधित लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर उनके कमरे की वीडियो के माध्यम से जांच करने तथा स्वास्थ्य संबंधित लक्षण की प्रतिदिन पूछताछ करने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा निदेशक डीआरडीए के नेतृत्व में एक कोषांग का गठन किया गया है। यह कोषांग रेड क्रॉस भवन साक्ची में कार्यरत होगा। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी पूछताछ के माध्यम से होम आइसोलेशन हेतु अनुपयुक्त होने की स्थिति में इसकी सूचना IDSP कार्यालय को देंगे।
कोषांग के संचालन हेतु निम्न प्रकार से चिकित्सक एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है-
- श्री रोहित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
- श्री अमरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा
- डॉ. इरफानुल्लाह अंसारी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी
- डॉ. कुंदन कुमार सिंह चिकित्सक
- श्रीमती पूनम वर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी
- श्रीमती प्रिया कामना कुजुर जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी
- श्रीमती मनीषा सिन्हा, लिपिक डीआरडीए
- श्री विक्रम अग्रवाल, वॉलन्टियर
उक्त आदेश के आलोक में निदेशक डीआरडीए श्रीमती अनिता सहाय की अध्यक्षता में आज सभी संबंधित सदस्यों के साथ बैठक किया गया। कोषांग के सदस्यों के साथ जिम्मेदारियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Comments are closed.