जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त ने तीन अपराध कर्मियों के जिला निष्कासन को विस्तारित करते हुए 01 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक जिला बदर का आदेश दिया गया है।
1. संजीत साव, पिता- रामधारी साव, नि- गाड़ाबासा, थाना- बागबेड़ा
2. संतोष गुप्ता, पिता- स्व. मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, नि-युवराज एन्क्लेव फ्लैट नम्बर- 109, थाना उलीडीह
3. रंजीत साव, पिता- रामधारी साव, नि- गाड़ाबासा, थाना- बागबेड़ा
उक्त अपराधकर्मियों को (01 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020)तक जिला बदर आदेश विस्तारित करते हुए 25,000 रु का बंधपत्र 07.08.2020 को दाखिल करने का आदेश दिया गया है।
उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम(2002) अंगीकृत- धारा-7(2)(b) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
