यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में गलती को दोहराया नहीं जाए – खुशरो पंथाकी
जमशेदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) की जमशेदपुर शाखा द्धारा अपने सदस्यों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म में वार्षिक आम सभा तथा एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स के ऊपर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से सीए खुशरो पंथाकी मुख्य वक्ता थे तथा जमशेदपुर के सीए ऋषि अरोरा वेबीनार के सभापति थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बताया कि वित्तीय रिपोर्टिंग को गंभीरता से माना जाना चाहिए, क्योंकि किसी उद्यमी का वित्तीय स्वास्थ्य आमतौर पर उसकी वित्तीय रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं द्वारा निर्धारित होता है। कानून के तहत आवश्यक लेखांकन सिद्धांतों और प्रकटीकरणों का अनुप्रयोग वित्तीय रिपोर्टिंग की उपयुक्तता को बढ़ाता है। समय-समय पर, आईसीएआई के एफआरआरबी ने सार्वजनिक तौर पर वित्तीय वक्तव्यों में गलतियां की हैं, जो या तो लेखांकन नीतियों के गलत आवेदन या अनुचित खुलासे या गुणवत्ता के खुलासे के अभाव के कारण उत्पन्न होती हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि लेखांकन बिरादरी को ऐसी त्रुटियों से अच्छी तरह से अवगत कराया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भविष्य में भी इसे दोहराया नहीं जाए। महत्वपूर्ण निवेश निर्णय लिए जाते हैं, थकाऊ वित्तीय बयानों पर आधारित निर्भरता और उसके बाद जारी की गई ऑडिट रिपोर्ट और इसलिए अंतरिम और वार्षिक परिणामों की अपनी रिपोर्टिंग करते समय व्यावसायिक उद्यमों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। इस वेबीनार का संचालन सचिव सीए सुगम सरायवाला ने किया तथा स्वागत भाषण चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दिया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस वेबिनार में जमशेदपुर शाखा के 150 से ज्यादा सीए ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल ने दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीए विकास अग्रवाल, सीए पंकज शिंगरी, सीए योगेश शर्मा, सीए बिनोद सरायवाला आदि का सहयोग रहा।
आम सभा में दिया कार्यों का विवरणः- शाखा चेयरमैन सीए संजय गोयल ने सबका स्वागत करते हुए आम सभा की शुरुआत की। सचिव सीए सुगम सरायवाला ने पिछली आम सभा की कारवाई की जानकारी दी और पिछले पूरे वर्ष शाखा के द्वारा किए हुए कार्यों का विवरण दिया। कोषाध्यक्ष सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल ने आय व्याय का व्योरा दिया जिसे सर्वसम्मिति से पास किया गया। आम सभा में सीए भिशन अग्रवाल, सीए प्रभात सेक्सेरिया, सीए जगदीश खंडेलवाल, सीए शंगारी, सीए दिनेश चैधरी, सीए गोपाल हरलालका, सीए विनीत मेहता, सीए मनीष मूनका आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.