जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन एवं उनके पर्यवेक्षण का कार्य पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाना है। इसी क्रम में उत्तरी मऊभंडार के कीताडीह में प्रसाद हसदा के जमीन पर मेड़बंदी एव सिंचाई नाला के निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित पंचायत सचिव पियूष मंडल द्वारा किया गया । कनीय अभियंता मनरेगा गौरव राज गुप्ता द्वारा बनकाती पंचायत में मनरेगा संचालित योजनाओं का पर्यवेक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि कार्य स्थल पर मनेरगा के सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य है। । इस दौरान सभी मजदूरों को कार्य स्थल पर मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन है का निर्देश दिया गया। ज्ञातव्य है कि प्रवासी मजदूरों एवम् ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना, निलांबर-पीतांबर जल समृध्दि योजना, वीर शहीद पोटो हो योजना तथा प्रत्येक ग्राम में कम से कम मनरेगा के तहत पांच योजनाएं संचालित करने का निर्देश प्राप्त है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल सके।
Comments are closed.