जमशेदपुर – NEP निदेशक ने धालभूमगढ प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा
जमशेदपुऱ।
पूर्वी सिहभूम जिले के धालभूमगढ प्रखण्ड के प्रभारी सह एनईपी के निदेशक ज्योत्सना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो द्वारा आज प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा किया गया। सभी पंचायत सेवक और रोज़गार सेवक को मनरेगा केअंतर्गत अधिक से अधिक प्रवासियों को रोज़गार देने तथा प्रत्येक गांव में पांच योजना संचालित करने का निर्देश दिया गया जिससे मानव दिवस सृजन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
प्रधानमंत्री आवास के लिए सभी पंचायत सेवकों को फेज-1 के आवासों को जल्द पूर्ण करने एवं 2020-21 की योजनाओं को जल्द निबंधित कर प्रथम क़िस्त जल्द देने और समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सेवक रोजगार सेवक, जेई, बीपीओ इत्यादि उपस्थित थे।
# निदेशक एनईपी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मनरेगा में इनेक्टिव आधार के कारण मजदूरों का भुगतान से संबंधित समस्या के निदान हेतु बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ के शाखा प्रबंधक से वार्ता किया गया। पदाधिकारियों द्वारा बीपीओ को निर्देश दिया गया कि दोबारा FTO कर सभी मजदूरों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। साथ ही रजबरी गांव में आम बागवानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीपीओ, जेई उपस्थिति थे।
Comments are closed.