जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले मे कोरोना सक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।वही मृतको की संख्या मे दिन पर दिन बढ रही है। वही मंगलवार को टाटा मुख्य अस्पातल में कोरोना सक्रमित एक दस माह के बच्ची सहित तीन लोगो की मौत हो गई है। वही कोरोना सक्रमितो की संख्या बढकर 900 का आकड़ा पार कर गई है। वही बढता आकड़ा जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। उक्त जानकारी टाटा स्टील कोरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से दी गई ।
एक दस महिना के बच्ची सहित तीन की हुई मौत
टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत एक दस महिना बच्ची सहित तीन– लोगो की मौत हो गई है।इसके साथ ही टाटा मुख्य अस्पताल में मृतको की संख्या बढकर सोलह हो गई है। जानकारी अनुसार बच्ची सरायकेला जिला के आदित्यपुर की रहने वाली है। और बुखार होने पर उसे बीते 18 जुलाई को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसकी आज सुबह साढे दस बजे मौत हो गई है। वही धातकीडीह के रहने वाले एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत भी आज हो गई है। वही बीते 11 जुलाई को तेज बूखार और मलेरिया के कारण टी एम एच में भर्ती हुआ था।वही तीसरी मौत कदमा के रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला मरीज वह पांच जुलाई को भरती हुई थी। जिसका आज इलाज के दौरान मौत हो गया।उसे भी सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी।
Comments are closed.