जमशेदपुर-पूर्वी सिंहभूम जिले के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर राजेश हांसदा को कुणाल षाडंगी ने किया सम्मानित
जमशेदपुर|
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के पगदा-भुइयसिंनान गांव निवासी विश्वनाथ हांसदा हांसदा के पुत्र राजेश हांसदा ने मैट्रिक परीक्षा में 479(95.8%) अंक ला कर पूर्वी सिंहभूम जिले के टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। राजेश ने डिमना स्थित सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण की है। इस मेधावी छात्र के उत्साहवर्धन को पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उनके घर पहुंचे। छात्र राजेश को कुणाल षाड़ंगी ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंट किया और मुंह मीठा करवाकर कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने राजेश को उच्च शिक्षा में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। इंटर की पढाई करने के दौरान 700 रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी। यह स्कॉलरशिप कुणाल षाड़ंगी की पहल पर अमेरिकी संस्था लीली फ़ाउंडेशन की ओर से मुहैया कराई जायेगी। राजेश के पिता ड्राइवर हैं और माता गृहिणी है। जब कुणाल उनके घर पहुंचे तो उनकी माता गाय चराने गई थी। राजेश आगे बैंकिंग सेवा में जाना चाहते हैं। श्री षाड़ंगी ने राजेश की बात लीली फांउडेशन के भारतीय प्रतिनिधि से करवाई और उन्होंने राजेश को आश्वस्त किया कि बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए भी भविष्य में लैपटॉप समेत कई अन्य सुविधाएं भी संस्था द्वारा उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसके लिए जल्द ही उनका साक्षात्कार होगा। इंटर में अगर उनका रिज़ल्ट फिर से बेहतर रहा तो फ़ाउंडेशन स्नातक की पढाई के लिए उन्हें 2000 रुपये प्रति माह तक भी देगी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ जिला पार्षद सदस्य सपन महतो, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष दत्ता, भाजपा नेता विकास सिंह, निर्मल चंद्र महतो, हेमंत कुमार महतो, लक्ष्मण महतो, महानंद महतो समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments are closed.