बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को के द्वारा पानी आपूर्ति को लेकर विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार आज रांची स्थित मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर कॉलोनी वासियों के 800 हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा गया। साथ ही साथ पूर्व में दिए गए विधायक संजीव सरदार, रामदास सोरेन, जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को मांग पत्र भी संलग्न की गई है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि विगत साढे 4 साल के दौरान बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को प्रदूषित पानी मिल रही है, जिसके कारण कॉलोनी वासी के लोग पानी खरीद कर पीने पर विवश है। वही टाटा स्टील के राॅ वाटर फिल्टर करके नहीं आपूर्ति करने के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। बार-बार मोटर जलने से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति भी नहीं होती है। जिसकी स्थाई समस्या का निदान जुस्को से पानी की आपूर्ति ही एकमात्र उपाय है।
सारी बातों से अवगत होकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जुस्को से बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार कर वस्तु स्थिति से अवगत होकर इस योजना को धरातल पर लाने का आश्वासन दिए हैं। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने आप्त सचिव हरेंद्र सिंह को इस संबंध में कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणी से वार्ता कर इस योजना को धरातल पर लाने की बात कही गई है। इसके लिए संबंधित कागजाद तैयार करने को कहा गया है।
इस मौके पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु,झामुमो पंचायत अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय उपस्थित थे।
Comments are closed.