जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गाँव में शहीद गणेश हाँसदा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पिता किया तथा उन्हें नमन किया । इस अवसर पर डाॅ गोस्वामी ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत शहीद गणेश हाँसदा पर पूरे देश को गर्व है । उन्होंने कहा कि इस वीर सैनिक ने बहरागोड़ा सहित सम्पूर्ण झारखंड का मान बढ़ाया है । पूरा देश शहीद परिवार के साथ है ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि चीनी सैनिक धोखे से भारतीय सैनिकों की हत्या की है । चीन के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है । चीन ने भारत को छेड़ा है । अब चीन अपने सैनिकों की लाशें गिनना शुरू कर दे । डाॅ गोस्वामी ने लोगों विशेषकर युवाओं से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया । डॉ गोस्वामी के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह, बहरागोड़ा कै मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव, महामंत्री राजकुमार कर, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कौशिक माईती, श्याम सुन्दरपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दुर्गा पद गिरि , भाजपा नेता कमलकांत बेरा, श्रीबत्स घोष, मनोज पाल, बाघराय मान्डी, गंगाराम हाँसदा, परमेश्वर हेम्ब्रम, पद्मश्री यमुना टुडु, यादव पात्र तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं नेशहीद गणेश हाँसदा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया ।
Comments are closed.