पंचायत प्रतिनिधियों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी संकल्प लिया
जमशेदपुर।
बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने डीबी रोड चौक में भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं मौन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी सहित स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की गई। इस दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने चीन का सामान का बहिष्कार करने का संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा, नीनु कुदादा, मायावती टुडू,पंसस झरना मिश्रा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, कुमोद यादव,पंसस प्रतिनिधि सरवन मिश्रा नीरज सिंह, वार्ड सदस्य पूजा कुमारी, सुरेश निषाद, बिट्टू साह, बिनालाल रजक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रमेश सिंह, मनोज राय समाजसेवी प्रमोद साह सीता सिंह, अरविंदर कौर, उमा शर्मा, धर्मेंद्र कुमार , हर्ष सिंह, महादेव साह, संतोष करूवा, अमित आर्यन, शिव निराला, युवराज सिंह, सचिन पांडे, चतुर्भुज सिंह, नंदन गुप्ता सहित कई लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किए।
Comments are closed.