जमशेदपुर -नरेंद्र मोदी के रहते भारत पे कोई आँख उठा के भी नहीं देख सकता – काले

94
AD POST

भारत माता की जय से गूँज उठा साकची कालिमाटी रोड ।

जमशेदपुर।

आज नमन ने सामंतवादी चीनी सेना की कायरता पूर्ण करवाई के खिलाफ हल्ला बोलते हुए चीनी राष्ट्रपति सी जिंग पिंग का पुतला दहन किया।उक्त अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि चीन का पहचान ही एक धूर्त और कायर राष्ट्र के रूप में हैं और जिस तरह से वो अपनी आंतरिक विषमताओं से जूझ रहा हैं उससे ध्यान हटाने के लिए ये कायरता पूर्ण करवाई धोखे के साथ किया ज़िसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए ।किन्तु हमें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि भारतीय जवानों ने जिस तरह उनके मबसूबों को ध्वंसत करते हुए उनके 43 जवान मार गिराए हमारी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन हैं। काले ने कहा की भारतीय सेना और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश उनके हाथों में सुरक्षित ही नहीं अपितु अतीत की गलतियों को सुधारने की स्थिति में हैं जो 1962 में हुई थी।काले ने ज़ोर देकर कहा की अब हमारा नारा होगा प्रहार,प्रतिकार,धिक्कार और वहिष्कार।

AD POST

राजीव कुमार ने कहा कि आज हमारी निर्भरता चीन को आइना दिखाने में सक्षम हैं और जरूरत हैं तो हमारी इच्छाशक्ति की प्रदर्शन का जो चीन के हर उत्पाद का वहिष्कार के साथ करने को भारत की पूरी जनमानस तैयार हैं।
बृजभूषण सिंह ने नमन संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने आव्हान किया कि यदि सीमा पर खड़े हमारे जवान अपनी अद्भुत एवं अप्रतिम क्षमता का प्रदर्शन कर दुश्मन का दांत खट्टा कर रहे हैं तो देश के संवेदनशील एक नागरिक के रूप में हम सेना ,सरकार एवं देश के नागरिकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हम भी खड़े होंगे।

उपस्थित राम केवल मिश्रा ने कहा की ज़िस जगह पर पहुँचने हेतु पहले 28 दिन लगते थे वहाँ की पहुँच अब मात्र 6 घण्टे की दूरी रह गई हैं और यह सम्भव हुआ है तो मोदी जी के 56 इंच वाली सीना के बदौलत और यही ताकत आज चीन की बौखलाहट का कारक हैं।कार्यक्रम के दौरान चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया एवं जम कर चीन विरोधी नारे लगे । अंत में धन्यवाद जुगून पाण्डेय ने दिया। मंच संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया।

नमन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में में सोशल डिस्टन्सिंग पालन किया गया एवं मास्क लगा कर कोरोना संक्रमण में बचने का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया ।इस अवसर पे मुख्य रूप से श्री पी एन पांडेय, जोगि पाजी, राजु मारवाह, हरविंदर सिंह निक्कू,अखिलेश पांडेय,राम केवल मिश्रा,महेश मिश्रा,किशोर कुमार,प्रिंस सिंह,शेखर मुखी,मनोज मुखी,बिट्टू मुखी,कंचन बाग,धीरज,विक्की,मन्नू,सनोज चंद्रा,सूरज पाल,अभिसेक पांडेय,रंजीत कुमार सुभम लाल,मनिस सिंह,गोलु तिवारी,राजु,विनोद,बबलू,रामा राव,सूरज चौबे,अनुज मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More