जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 05 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। संक्रमित लोगों में 3 का दिल्ली, 1 मुम्बई तथा 1 व्यक्ति का केरल का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा पूर्व में ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। संक्रमितों में 3 मुसाबनी, 1 घाटशिला तथा 1 जाकिर नगर के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
Comments are closed.