जमशेदपुर -कोरोना महामारी से जूझते भारत के सामने बड़ी जनसंख्या एक भीषण चुनौती साबित, विश्व को कोरोना देने वाले चीन व पड़ौसी पाकिस्तान द्वारा उत्पन्न संकट में दृढता और आत्मनिर्भर अभियान एक समाधान- डा. इन्द्रेश कुमार

71
AD POST

 

जमशेदपुर।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और संस्था के मार्गदर्शक डा. इन्द्रेश कुमार जी ने आज रविवार को जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी की फेसबुक के माध्यम से आयोजित आनलाईन बैठक के द्वारा देशभर के 18 राज्यों के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

डा. इन्द्रेश जी ने कार्यकर्ताओं को आॅनलाईन संबोधित करते हुए कहा कि आज के कोरोना संकट काल में इतनी अधिक जनसंख्या के कारण संसाधनों का संकट उत्पन्न हो रहा है। भारत विश्व की लगभग 18% जनसंख्या का भार वहन कर रहा है जबकि उसके अनुपात में भूभाग बहुत कम है।

इन्द्रेश जी ने आगे कहा कि सीमित संसाधनों के बाबजूद भी इस विपदा से लड़ने में भारत की सरकार और इसके नागरिकों के चिंतन, दृढ इच्छा शक्ति और संकल्प की आज सम्पूर्ण विश्व प्रशंसा कर रहा है। इतनी बड़ी संख्या में पीपीई किट, मास्क, वैंटिलेटर और अन्य चिकित्सा सुविधाओं का न केवल अपने लिए निर्माण किया है अपितु अन्य देशों की सहायता भी की है।

AD POST

उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस विश्व को चीन की देन है।इस महामारी से एकजुट होकर, सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करके और
संसाधन युक्त नागरिकों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के द्वारा पार पाना संभव है।

कोरोन संकट के समय तबलीगी जमात द्वारा संक्रमण फैलाने और विपक्षी दलों द्वारा षडयंत्र करके श्रमिकों को पलायन करने हेतु उकसाने की भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रविरोधी कार्यो की इस देश में जगह नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान की विस्तारवादी सोच के द्वारा उत्पन्न संकट का समाधान समस्त नागरिकों की एकजुटता और दृढता है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है और किसी भी खतरे का सामना करने में भारत की सेना सक्षम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता हेतु समस्त नागरिकों की एकजुटता को चीन को मात देने का एकमात्र उपाय बताते हुए नेपाल के कम्यूनिस्ट शासकों की सद्बुद्धि की कामना की।

आन्दोलन के समर्थन में जनसंख्या असंतुलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण में बेतहाशा बढती जनसंख्या मुख्य कारण है। सभी नागरिकों के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर समान रूप से जनसंख्या कानून लागू होना आवश्यक है।

डा. इन्द्रेश जी ने आॅनलाईन बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे इस आन्दोलन को एक मिशन के रूप में लेने का आह्वान किया और अब तक किये गये कार्यो की शुभकामनाएं दीं। जमशेदपुर महानगर में हजारों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ते हुए भाग लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More