जमशेदपुर।
टाटानगर आर पी एफ ने फर्जी पहचान पत्र के सहारे ई टिकट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी आर पी एफ ने जुगसलाई थाना क्षेत्र से की गई है। उसके पास से करीब 14 लाख रुपया के फर्जी ई टिकट , प्रिंटर तथा बड़ी संख्या में जाली पहचान प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार व्यक्ति को आज जेल भेज दिया गया है।
आर पी एफ को कई दिनो से जानकारी मिल रही थी कि बागबेड़ा गाढ़ावासा निवासी संजय कुमार सिंह के बालाजी ट्रेवल्स से जाली प्रमाण पत्र के आधार पर टिकट बनाया जाता है। इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह को दी। जिसके बाद टीम गठित कर सोमवार को औचक छापामारी की गयी। टीम के हाथ मौके से लैपटॉप के अलावा प्रिंटर, बैंक पासबुक फर्जी आईडी तथा ई-टिकट मिला, जिसे कब्जे में ले लिया गया.। जबकि आरपीएफ ने संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. संचालक संजय लंबे समय से गलत तरीके से ई-टिकट बनाने का कारोबार कर रहा था। आरोपित के पास से बरामद लैपटॉपों की जांच आईआरसीटीसी के विशेषज्ञ करेंगे। सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके चौधरी टाटानगर आरपीएफ के ओसी शशी शंकर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार भी शामिल है। संजय कुमार ने टीम को पहले गुमराह करने की हरसंभव कोशिश की लेकिन टीम ने आईआरटीसी की मदद से मामले का खुलासा कर दिया बरामद टिकट में 6 हजार मूल्य का ई टिकट सहित लगभग 456 टिकट शामिल ह।
Prev Post
Comments are closed.