जमशेदपुर -वेव टेलीकास्ट से हुआ तीन दिवसीय आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत जी का प्रवचन
जमशेदपुर एवं पूरे कोल्हान के लगभग 5000 से भी ज्यादा आनंद मार्गी आज वेब टेलीकास्ट से तीन दिवसीय अध्यात्मिक प्रवचन के प्रथम दिन आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत जी का प्रवचन सुना
आज 1 जून विश्व भर में फैले लाखों आनंद मार्ग के साधक – साधिकाओं को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से भक्तों को संबोधित किया, जिसका प्रसारण आनंद मार्ग प्रचारक संघ यूट्यूब चैनल , आनंद मार्ग सेंट्रल यूट्यूब चैनल एवं आनंद मार्ग लाइव डॉट ओआरजी के माध्यम से संध्या 5:30 बजे से 7:30 बजे तक किया गया। 1 जून को लीलानंद और नित्यानंद के विषय में बोलते हुए आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत जी ने कहा कि सृष्टि, स्थिति और लय यह शाश्वत नियम है। वेद के अनुसार स्थूल, सूक्ष्म, अति सूक्ष्म सबकी उत्पत्ति आनंद से हुई है , सभी आनंद में ही स्थित है एवं एक दिन सभी आनंद में लय हो जाएगा। वही तंत्र का यह कहना है कि सब की उत्पत्ति हमसे हुई है सभी हममें ही स्थित है और एक दिन सब मेरे में ही लय हो जाएगा। आचार्य जी ने कहा कि वेद ज्ञानात्मक है एवं तंत्र व्यवहारात्मक है। नित्यानंद से सब की उत्पत्ति हुई है , लीलानंद में सभी स्थित है और पुनः नित्यानंद में सभी लय कर जाएंगे।
जो लोग लीला भाव में डूबे हैं वे कभी किसी से भय नहीं करते चाहे वह कोविड-19 हो या अन्य आचार्य जी ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है सात्विक भोजन करना, शुभ चिंतन करना, भजन , कीर्तन और साधना में निमग्न रहते हुए नियमित आसन कौशिकी एवं तांडव का अभ्यास करना साथ साथ स्थानीय सरकार के बताए गए नियमों का भी पालन करना है
Comments are closed.