जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला मे लगातार कोरोना पोजिटीव के मामले सामने आ रहे है।सोमवार को जमशेदुर मे कोरोना पोजिटीव के 9 केस सामने आए है।सोमवार को सुबह 03 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। सभी संक्रमित का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा जिले में आगमन के पश्चात सभी को संस्थागत क्वारन्टाइन में रखा गया था। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर तीनों संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।
वही सोमवार को शाम को 06 और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। सभी संक्रमित का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा सभी लोग संस्थागत क्वारन्टाइन में रह रहे थे। संक्रमितों में 1 सोनारी, 1 पोटका, 1 बागुननगर, 1 बारीडीह, 1 गिरीडीह तथा 1 बारीगोडा शामिल हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर सभी 6 संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।
वही जिले के उपायूक्त रवि शकंर शुक्ला ने भी इस बात की पृष्ठि की है। उन्होने जिला वासियो से अपील की है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
Comments are closed.