एमजीएम के नए भवन को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा
जमशेदपुऱ।
जमशेदपुर परिसदन में कोल्हान के सभी स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एक उच्चस्तरीय बैठक कर कोरोना संक्रमण को लेकर की गई कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, तीनों जिले के सिविल सर्जन, सभी योजना पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर, आईएमए के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे।
बढ़ते संक्रमण के लिए तैयार रहे, एमजीएम के नए बिल्डिंग को सेप्रेड कोविड अस्पताल बनाये
बैठक में बताया गया कि फिलहाल सारे मरीज को टीएमएच में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन लगातार मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए इसके लिए एमजीएम के नए भवन को सेप्रेड कर, नए बाउंड्री वाल के साथ अलग कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए ताकि उसमें भी इलाज हो सके।
जिले में पाए जाने वाले मरीजों का इलाज जिले में ही सुनिश्चित करें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हान के तीनों जिले के सिविल सर्जन और उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जिले में पाए जाने वाले मरीजों का इलाज उसी जिले में हो ये सुनिश्चित करें, साथ ही उनके बेहतर इलाज और भोजन की व्यवस्था करने की बात भी कही, उन्होंने बताया कि यदि केस क्रिटिकल हो तो जमशेदपुर में इलाज किया जाए।
मुख्यमंत्री से एमजीएम के लिए मांगा विशेष सहायता पैकेज
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि एमजीएम के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर 200 करोड़ रुपये की विशेष पैकेज की मांग की हैं, ताकि एमजीएम की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसको लेकर पॉजिटिव हैं और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल देखने को मिलेगा।
क्वारेन्टीन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कुछ घटना हुई है जिसमें पॉजिटिव मरीज घूमते पाए गए हैं, ये गंभीर मामला है इसलिए उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया कि प्रत्येक क्वारेन्टीन केन्द्रों में स्थानीय पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जारी करे।
लोगों से अपील, डरे नही, एडवायजरी का पालन करें
मंत्री ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी केस आ रहे हैं ज्यादातर मामलों में ट्रैविलिंग हिस्ट्री हैं, इसलिए डरे नही, सतर्क रहें और सरकार द्वारा निर्धारित एडवायजरी का पालन करें
Comments are closed.