संवाददाता,जमशेदपुर,08 अगस्त
टेल्को थाना क्षेत्र मे बीती रात चोरे ने चार अलग अलग दुकानो का ताला तोङकर लाखो रुपया के समान चोरी कर चलते बने ।इस संबध में टेल्को थाना मे चारो दुकानदारो ने मामला दर्ज किया है फिलहाल पुलिस घटनास्थल जा कर जाँच करने में जुट गई है।
घटना के संबघ में बताया जाता है कि टेल्को थाना क्षेत्र के खङगाजार बाजार में स्थित विनोद ज्वेलर्स ,ए के ज्वेलर्स और एक ज्वलेर्स के अलावे एक राशन दुकान के ताले टुटा पङा है।इसकी जानकारी स्थानिय लोगो ने दुकानदारो को दी सभी पहुंचे तो देखा कि सभी दुकानो से चोरो ने हाथ साफ कर दी ।दुकानदारो के अनुसार लगभग चोरो के द्वारा पांच लाख रुपया की संपति चोरी हो गई है
इस घटना के बाद गुस्साये लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टायर जला कर सङक को जाम कर दिया।स्थानिय लोगो ने कहा कि पुलिस की असफलता के कारण टेल्को थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना में वृद्धि हो गई है पुलिस के द्वारा कोई पेट्रोलिग की कोई व्यवस्था नही है।बाद सीटी डीएसपी के द्वारा अश्वसाशन के बाद मामला शांत हुआ।