रांची : झारखंड में गुरुवार शाम 9 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें रांची के चान्हों व मांडर से 7 और कोडरमा से 2 मरीज कोरोन पॉजिटिव पाये गये है. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 303 हो गई है. इससे पहले आज सरायकेला से 2, जमशेदपुर और ओरमांझी से 1-1 मरीज मिले थे. आज निकले कुल संक्रमितों की संख्या 13 है.
Comments are closed.