# लाखों जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचायी गयी है – काले
# सभी के स्नेह एवं ईश्वर की कृपा से सेवा संभव – काले
अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए नमन परिवार द्वारा स्लम बस्तियों, बेघरों एवं जरूरतमंद गरीब परिवारों को अपनी सेवा देते हुए उनके मध्य प्रतिदिन दोपहर का भोजन वितरित किया जा रहा है इस सेवा कार्य का आज 50 वां दिन है, पिछले 50 दिनों से नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा निरंतरतापूर्वक प्रतिदिन यह सेवा कार्य किया जा रहा है ताकि जरूरतमंदों को भोजन मिल सके, ध्यान देने योग्य बात ये है कि नमन परिवार द्वारा लॉक डाउन-1 के दिनों से ही जमशेदपुर के एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों विभिन्न क्षेत्रों में भोजन की सेवा प्रदान की जा रही है,भोजन में एकाकीपन ना आए इसके लिए हर दिन भोजन सूची में परिवर्तन की जाती है एवं भोजन पकाने से लेकर इसके वितरण तक में स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाता है इसके लिए विशेष तौर पर टीमें तैयार की गई है जो भोजन की तैयारी से लेकर इसके वितरण तक में गुणवत्ता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखती है एवं इसकी निगरानी करती है l भोजन वितरण में सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जाता है ताकि जो दिशा निर्देश प्रशासन द्वारा निर्देशित की गई है उसका उल्लंघन ना हो एवं सेवा देने वाले व अन्य लोग भी सुरक्षित रहें l
इस संबंध में जानकारी देते हुए
श्री काले ने कहा कि सेवा के यह 50 दिन पूरे हो गए जो काफ़ी चुनौतीपूर्ण थे , संक्रमण से बचते एवं बचाते हुए यह कार्य करना काफ़ी मुश्किल भरा था लेकिन ये सब आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद, मार्गदर्शन एवं ईश्वर की कृपा से यह सम्भव हो रहा है, ये सेवा कार्य जरुरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए लॉक डाउन-4 में आगे भी चलेगी, इसके अंतर्गत कोई गरीब, जरूरतमंद भूखा ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए नमन परिवार कमर कस कर तैयार है l
नमन परिवार द्वारा शहर के मुख्यतः इन क्षेत्रों में दी जा रही है सेवा :-
कल्याण नगर, मुडांरी बस्ती (कल्याण नगर), भुईयां नगर (ह्युमपाईप),ऊपर बस्ती (उलीडीह),तिर्की मैदान (शंकोशाई) मानगो, नेहरू कालोनी (स्लेग रोड), देवनगर (बाराद्वारी), बागुनहातु रोड नं 5, किशोरी नगर बगान एरिया, कंचन नगर,नागाडुंगरी (बागुननगर/डी ब्लाक),नागाडुंगरी,गौरी बस्ती (बागुनहातु), हिन्दू बस्ती,गोलमुरी, हरिजन बस्ती गांधी चौक (बारीडीह),
मनीफीट,इंदरा नगर (ह्युमपाईप)
बारीडीह मार्केट,कुम्हार पाडा (बाराद्वारी),चुना भट्टा (जुगसलाई),गोलपहाडी,
हरिजन बस्ती बारीडीह, बागुनहातु रोड 5, नेहरू कॉलोनी(स्लैग रोड), देवनगर, बारीडीह मार्केट,बिरसानगर जोन नं3,
निर्मल नगर ह्युमपाइप,पंचवटी नगर,सोनारी,लाल भट्ठा (भुईयांडीह),
गौरी बस्ती (बागुनहातू),पार्किंग एरिया (डिमना रोड),साकची, बेल गड्ढा,मनीफिट, काशीडीह बगान एरिया,
सेवा देने में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय,जुगुन पांडे, महेश मिश्रा,अशोक दास, प्रिंस,घनश्याम भिरभरिया,अभिषेक पाण्डेय, संध्या रानी महतो, बिभाष मजुमदार , सुमन कुमार, आभा वर्मा, नीतू दुबे, बिनोद,पिन्टु,शैलेश दोषी, दर्शन सिंह, सचिन शर्मा,पिंटू साव,विशाल सिंह,बंटी वर्मा,सूरज चौबे,विवेक कांमत,मोहन दास,मार्टिन,शुरू पात्रों,सुदेश मुखी,शशि मुखी,कोला मुखी,जानी भुईयां,मनीष कुमार प्रसाद,नंदकिशोर मुंडा,संतोष रजक,शंभू झा,चंदन सिंह,गणेश सिन्हा,अमरेन्द्र कुमार,पूजा सिंह,श्रीराम साव,,राज सिंह,राज पासवान,अनुज,कोला, नारायण महानंद मुखी,शुभम,विक्की, रमेश सिंह सोनू सिंह, के अलावा नमन परिवार के अन्य सक्रिय सदस्य भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहें हैं l
Comments are closed.