जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था यंग इंडियंस और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के संयुक्त तत्वावधान में जमशेदपुर सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद को पीपीई किट और हैंड्स फ़्री सेनेटाइजर मशीनें सौंपी गयी। बुधवार को जमशेदपुर के खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा कोरोना संकट के निमित्त ‘प्रशासन को सहयोग’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जमशेदपुर पुलिस और जिला प्रशासन के मध्य निःशुल्क पीपीई किट, हैंड्स फ़्री सैनिटीजिंग मशीनें, ओआरएस और दवाईयां सहित फेस कवर, मास्क और सेनेटाइजर मशीन इत्यादि सौंपी जा रही है। जमशेदपुर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के लिये 10 हैंड्स फ़्री सैनिटाइजर मशीनें और 60 पीपीई किट सौंपी गयी। सिविल सर्जन माहेश्वर प्रसाद ने यंग इंडियंस और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के इन प्रयासों की सराहना किया। मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, यंग इंडियंस के राजीव रंजन प्रसाद, दिव्या तनेजा, पुलकित झुनझुनवाला, श्रुति झुनझुनवाला, अंकित कौंटिया सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.