जमशेदपुर -Arka jain और NSIBM की जबरन फीस की वसूली की शिकायत

110

जमशेदपुर।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा शिक्षा मंत्री महोदय जी को उपयुक्त महोदय के द्वारा एक ज्ञापन  सौंपा गया जिसमें विद्यार्थी परिषद यह मांग की है जब देश मे लोगों की परेशानी यह कोविड19 जैसी महामारी बनी हुई है तो इस संकट के घड़ी में भी कुछ निजी विद्यालय और Arka jain और NSIBM जैसे महाविद्यालय अभिभावकों को फ़ोन और मैसेज के माध्यम से फीस की मांग कर रहे है और साथ मे विलंब शुल्क की भी मांग की जा रही है जबकि 6 मई के अखबार में शिक्षा मंत्री जी के द्वारा दिया बयान में यह साफ कहा गया है कि कोई भी विद्यालय फीस की मांग नही करेगी।अगर निजी विद्यालय और ARKA JAIN or NSIBM की यह मनमानी बंद नही हुई और वह इसी तरह अभिभावकों को इस महामारी के समय भी फीस के नाम पे आर्थिक तनाव से राहत नही देती है तो विद्यार्थी परिषद इस लॉकडाउन के बाद ऐसे शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ आंदोलन करेगी।ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रदेश विश्वविद्यालय प्रमुख वीरेंदर पासवान और जमशेदपुर महानगर मंत्री नील कमल सिंह जी थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More