जमशेदपुर -8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन
प्रत्येक रक्तदाता को टी- शर्ट के साथ मास्क भी दिया जाएगा
जमशेदपुर। 8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने जमशेदपुर वासियों से 8 मई को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता को बचाने के लिए किया जाने वाला सबसे बड़ा दान है। जब पूरा विश्व covid19 जैसे महामारी से लड़ रहा है ऐसे में मानवता को बचाने के लिए हमारी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि हम रक्तदान कर कई अनमोल जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्त दान कर अपनी युवाशक्ति का परिचय देने का आह्वाहन भी किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस भवन का उपयोग कोरोना वायरस covid19 के रिलीफ सेंटर के तौर पर भी किया जा रहा है यही कारण है कि 8 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए किया जाएगा।उन्होंने बताया कि रक्तदाता अपने डोनर कार्ड अथवा रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा जारी एसएमएस दिखा कर आ सकते हैं, रक्तदाताओं को नहीं रोका जाएगा। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को टी- शर्ट और मास्क प्रदान किया जाएगा। रक्तदान सुबह 9 बजे से शाम 6 तक चलेगा।
Comments are closed.