जमशेदपुर -कदमा में फ़ल विक्रेताओं से मिलें पूर्व सीएम रघुवर दास, बढ़ाया हौसला, कहा- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को, तुष्टिकरण की राजनीति करने पर हेमंत सरकार को चेताया

208

● सरकार संविधान से नहीं ट्विटर से चल रही है : रघुवर दास
● जमशेदपुर भाजपा ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

जमशेदपुर की कदमा थाना क्षेत्र में शनिवार को जमशेदपुर पुलिस द्वारा ‘हिंदू फल दुकान’ अंकित विहिप के बैनरों को हटाकर फ़ल दुकानदारों पर कार्रवाई का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध किया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार देर शाम को ट्वीट करते हुए झारखंड सरकार के सीएम हेमंत सोरेन पर कोरोना संकट काल में भी असंवेदनशीलता से तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया था और फल विक्रेताओं पर दर्ज़ केस पर कड़ा ऐतराज जताया था। रविवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कदमा में फ़ल विक्रेताओं से मिलने पहुँचें और उनका मनोबल बढ़ाया। रघुवर दास ने दुकानदारों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने काफ़ी देर तक फ़ल दुकानदारों के बीच बातचीत कर समय बिताया। पूर्व सीएम श्री दास ने जमशेदपुर के डीसी से भी इस मामले में बात किया और हस्तक्षेप कर गैरवाजिब केस को वापस लेने की बात कही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में संविधान के तहत सभी नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार प्राप्त है। झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में यूपीए गठबंधन की सरकार तुष्टिकरण से प्रेरित होकर हिंदुओं को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने झारखंड सरकार के मुखिया को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार समय रहते चेत जाये और ऐसे विद्वेषपूर्ण कार्रवाई से परहेज़ करे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी राज्य स्तर पर कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि कोरोना संकट के बीच में भी झारखंड सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। आरोप लगाया कि राज्य में सरकार संविधान से नहीं बल्कि ट्विटर से संचालित हो रही है। जमीनी सत्यता जाने बगैर सरकार के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही से अनुचित आदेश जारी कर दे रहे है जिसके अनुपालन के क्रम में निचले अधिकारी निर्दोषों और विशेषकर हिंदुओं को प्रताड़ित कर रहे हैं।

● जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपाईयों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भी मामले में कड़ा विरोध जताया था। शनिवार देर शाम को ही जमशेदपुर महानगर भाजपा कमिटी ने फ़ल विक्रेताओं पर कार्रवाई को अविवेकपूर्ण करार देते हुए विरोध का ऐलान कर दिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के आह्वाहन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को काला बिल्ला लगाकर फल विक्रेताओं के समर्थन में विरोध जताया। भारतीय जनता पार्टी ने माँग किया कि चौबीस घँटों में भीतर हिंदू फल विक्रेताओं पर दर्ज़ केस वापस लिये जाएं और गलत कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाये। इसी के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अन्य दिनों की तरह की लॉकडाउन के कारण कठिनाई झेल रहे ग़रीबो और जरूरतमंद लोगों तक मोदी आहार बाँटे और सेवा कार्य जारी रखा। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग संविधान को दरकिनार कर तुष्टिकरण की नीति पर कार्य कर रहे हैं। ऐसे अविवेकपूर्ण निर्णय और गलत कार्रवाई से अराजकता बढ़ती है। बहुसंख्यक लोगों के मन में असंतोष पनप रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने फल विक्रेताओं पर दर्ज़ केस वापस लेने और कदमा थाना के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग उठाई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More