जमशेदपुर।कोरोना वायरस के मध्य नजर लॉक डाउन के दौरान शहर की सड़कों पर दिन रात चाैकसी करते पुलिसकर्मियाें के बीच मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी की तरफ से शुक्रवार काे नाश्ता का सामान और पानी बोतलाें का वितरण किया गया. इस अवसर पर सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने साकची चेक पोस्ट पर उपस्थित होकर सभी पुलिसकर्मी के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कराया. उन्होंने मित्र संस्था की इस पहल की काफी सराहना की. कार्यक्रम के तहत सभी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी को सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में नाश्ता पैकेट वितरण कराया. संस्था ने पुलिस प्रशासन के कार्याें काे सराहा. इस दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस अवसर पर मित्र संस्था की ओर से प्रभात कुमार, देवेंद्र कुमार, पंकज सिन्हा, स्वास्तिक पाठक, श्रवण शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी द्वारा गाेविंदपुर के सनातनपुर गांव काे भी गाेद लिया गया है, जहां कच्चा राशन के साथ-साथ खिचड़ी आदि का भी वितरण समय-समय पर किया जाता है.
Comments are closed.