जमशेदपुर -आपदा राहत कोष के तहत झारखंड को 284 करोड़ की वित्तीय सहयोग देने पर मोदी सरकार का आभार : रघुवर
- जमशेदपुर।स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स मिटिगेशन फंड के तहत शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड को 284 करोड़ रुपये की वित्तीय सहयोग की घोषणा कर दी है। इस आशय की घोषणा का सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। कहा कि लॉकडाउन के बाद से पूरे देश और विशेष कर झारखंड की वित्तीय स्थिति कमज़ोर हो गयी थी। पूर्व सीएम रघुवर दास ने केंद्र सरकार द्वारा दिये गए 284 करोड़ रुपये को योजनाबद्ध तरीक़े से स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं में ख़र्च करने की सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के जाँच की रफ़्तार काफ़ी धीमी है। केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मिलने के बाद अस्पतालों में जाँच किट और जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता मिलकर कोरोना के प्रसार को रोकने में निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने रविवार रात्रि 09 बजे से नौ मिनट के लिए बिजली बंद कर दीप, मोमबत्तियां, टॉर्च, मोबाइल लाइट इत्यादि जलाकर एकजुटता दिखाने का आह्वाहन किया।
Comments are closed.