जमशेदपुर -कोरोना वायरस के सक्रमणको रोकने के उद्देश्य से कॉरपोरेट घरानो के साथ साथ समाजिक संगठनो के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक

81

जमशेदपुऱ।

कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन की अवधी में लोगों को परेशानी ना हो, भूखे लोगों को भोजन मिले यह सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई है तथा निगरानी हेतु दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सिविल सोसायटी एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने एवं भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में आज  परिसदन में घालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा बैठक में उपस्थित सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को  बताया गया कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका/सहिया को प्रशिक्षित करना है ताकि वे अपने क्षेत्रों के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता ला सकें। वहीं स्वयंसेवी संगठन एवं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के प्रति सहयोग हेतु आग्रह किया गया। उपस्थित सदस्यों को कोरोना वायरस से निपटने में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व से अवगत कराते हुएउन्हें अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान इसके  अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एक कमिटी बनाने भी निर्देश  दिया गया जिससे ग्रामीणों के आवश्यकताओं कि जानकारी प्राप्त की जा सके एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। पंचायत प्रतिनिधियों, मानकी-मुंडा,प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने तथा एनजीओ को लोकल वॉलंटियर चिन्हित कर प्रशिक्षित करने हेतु कहा गया जिससे आकस्मिक स्थिति में उनका सहयोग लिया जा सके। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार द्वारा विस्तार से सभी स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधियों एवं सिविल सासायटी के प्रतिनिधियों से उनसे सहयोग हेतु अपेक्षित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में टाटा ट्रस्ट के सीएसआर हेड सौरभ राय तथा अन्य उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More