जमशेदपुर।
कोरोना महामारी में दिन रात जरूरत मंदो की सेवा ऋषि पांडेय एवं उनके साथियों द्वारा विभिन्न इलाकों में की जा रही है! प्रत्येक दिन विभिन्न इलाकों में लगभग 200 जरूरतमंदो के बीच खाना वितरण किया जा रहा है! प्रशासन के लोगो को पानी और बिस्किट दिया जा रहा है!
आज युवा नेता ऋषि पांडेय के माताजी की 9 वीं पुण्यतिथि थी! पुण्यतिथि पर घर में ही सपरिवार माँ को श्रद्धासुमन अर्पित किया! श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद ऋषि पांडेय के पिता ने अपने हाथों से लगभग 15 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री (आटा,चावल,आलू,दाल,तेल,) का वितरण किया! इसके बाद ऋषि पांडेय अपने सहयोगियों के साथ बिरसानगर जोन नंबर – 6 में 13 परिवार के बीच खाद्य सामग्री बांटी। ऋषि पांडेय ने कहा कि आज कोरोना की भयावह स्थिति समूचे देश में फैली हुई है! इसी कारण आज अपने माँ की पुण्यतिथि पर अपने साथियों के साथ जरूरतमंद परिवारों को मदद करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया! माता के बताएं मार्ग पर चलते हुए जितना भी हरसंभव प्रयास जरूरतमंद परिवारों के लिए करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा!
इस पुनीत कार्य में सौरभ(बबलू),आशीष,विनय,अनूप,दीपू,अनुराग सहित युवा साथी शामिल हुए!
Comments are closed.