जमशेदपुर । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लाॅकडाउन से राज्य के दुग्ध उत्पादक गोपालकों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आग्रह सरकार से किया है ।
श्री दास नें एक प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध उत्पादक गोपालकों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि पुआल, चोकर आदि पशु आहार मिलने में कठिनाई हो रही है । पशु आहार मिल भी रहा है तो काफ़ी महंगी दर पर, दूसरी ओर मिठाई दुकान बंद होने की वजह से दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई है। घर घर दूध पहुंचानें में भी परेशानी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री नें राज्य सरकार से आग्रह किया है कि गोपालकों द्वारा उत्पादित दूध की खपत के लिए सुधा डेयरी, अमूल डेयरी और झारखंड मिल्क फेडरेशन को दूध क्रय का निर्देश दिया जाये।
उन्होंने राज्य सरकार से उचित मूल्य पर पशु आहार विक्रय की व्यवस्था करनें का भी आग्रह किया है ।
Comments are closed.