जमशेदपुर : पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की पुण्यतिथि पर झारखंडवासी विकास समिति की ओर से आज, रविवार को पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. पुराना सोनारी बस्ती स्थित सामुदायिक विकास भवन (कार्मेल स्कूल के पीछे) में आयोजित उक्त शिविर में आसपास के बस्तियों के लगभग 125 लोगों की जांच की गई. सुबह 9 से अपरान्ह 2 बजे तक चले शिविर में 15 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली, जिनका आगामी 12 मार्च को अस्पताल द्वारा मुफ्त में आपरेशन किया जाएगा.
इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव लालटू महतो, नगर सचिव गोपाल महतो तथा संस्था के संस्थापक सचिव मनिल महतो ने स्व सुनील महतो की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व उन्हें श्रधांजलि अर्पित कर किया. शिविर को सफल बनाने में मनिल के अलावा राजेश महतो, विष्णु महतो, चंदन महतो, रोहित कर्मकार, पिंटू रजक, मनीष सिंह, मंगल सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.
